Thursday, July 10, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

*एसईसीएल गेवरा दीपका भूमिगत खदानों कामर्शियल माइनिंग को लेकर संयुक्त यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी*

 

* गेवरा दीपका:-* कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल का कामर्शियल माइनिंग को लेकर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में जिला के कोल खदानो सहित एसईसील भूमिगत खदानो में तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत हो गई है। 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल माइंस में हड़ताल जारी रहेंगे। कोल माइंस के समाने बैनर तले पांचो यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन सुबह 5:00 बजे से जारी है, श्रमिक संगठन आंदोलन को सफल बनाने की कोशिश में जुटे रहे, एसईसीएल की सभी परियोजनाओं में हड़ताल को सफल बनाने के लिये संगठन के द्वारा पूरी जोर लगा दी गई है।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

कोल इंडिया में तीन दिवसीय हड़ताल का कामर्शियल माइनिंग को लेकर संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में गेवरा दीपका के कोल खदानो सहित भूमिगत खदानो में तीन दिवसीय हड़ताल की शुरुआत हो गई है। 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कोल माइंस में हड़ताल जारी रहेंगे। कोल माइंस के समाने बैनर तले पांचो यूनियन के द्वारा विरोध प्रदर्शन सुबह से जारी है, श्रमिक संगठन एवं असंगठित यूनियन भी शामिल है वही श्रमिक नेता बीएमएस के अरूण सिंह एवं उनके कार्यकर्ता ट्रेड यूनियन के एटक से दीपक उपाध्याय एवं उनके संगठित कार्यकर्ता सीटू से विमल सिंह एवं उनके कार्यकर्ता इंटक बीएन शुक्ला एवं उनके कार्यकर्ता एचएमएसस रेशम लाल यादव उपस्थित थे प्रमुख मांगे:-
1. भारत के कोयले के वाणिज्यिक खनन के लिये निजी पूंजीपतियों/ठेकेदारों को अनुमति का निर्णय वापस लो।
2. CIL या SCCL को कमजोर कर या निजीकरण करने की दिया में सभी कदमों पर रोक लगाओ।
3. CMPDIL को कोल इंडिय लिमिटेड से अलग करने का निर्णय वापस लो।
4. CIL या SCCLमें अनुबंध श्रमिकों के लिए HPC/CIL का बढ़ा हुआ वेतन लागू करो (Ref-CIL) परिपत्र संख्या C.B./JBCC/HPC/566 दिनांक 18.02.2020
5. राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता के अनुसार अस्वस्थ कर्मचारीयों के लिये लागू मेडिकल अनफिट की प्रकिया को बहाल किया जाए तथा उनके आश्रित को रोजगार प्रदान किया जाये।