Monday, January 26, 2026
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़सियासत

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: निगम मंडल के साथ कांग्रेस कर रही मंथन संसदीय सचिव के लिए भी राय शुमारी.. सर्वानुमति सर्वसम्मति के साथ क़वायद अंतिम चरण में

रायपुर,2 जुलाई 2020। निगम मंडल के कमंडल का इंतज़ार जल्द ख़त्म होगा, पर इससे भी बड़ी ख़बर यह है कि, संसदीय सचिव को लेकर भी रायशुमारी की जा रही है। हालाँकि संसदीय सचिव को लेकर हलचल प्राथमिक स्तर पर है। पर विधायकों की बड़ी संख्या की वजह से, संतुलन और संतुष्ट करने की क़वायद के बीच संसदीय सचिव पद एक कारआमद शै साबित होगी, इसलिये संसदीय सचिव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।

इधर निगम मंडल को लेकर नाम में सर्वानुमति और सर्वसम्मति की क़वायद जारी है। खबरें हैं कि दिल्ली ने इन नामों के लिए सर्वसम्मति की हिदायत दी है।
इसकी कोई पुष्टि नहीं है लेकिन चर्चाओं पर भरोसा करें तो निगम मंडल में सर्वाधिक प्रभावशाली माने जाने वाले क़रीब चौदह निगम मंडल पर सर्वसम्मति से नामों को तय करने की ओर बैठक पहुँच गई है।