Saturday, April 19, 2025
high paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा: नगर निगम के एक पार्षद के साथ मारपीट, भाजपा पार्षद और नेता पहुंचे कोतवाली, काफी देर तक हुआ हंगामा देखे वीडियो..

कोरबा नगर निगम के एक पार्षद के साथ मारपीट, भाजपा पार्षद और नेता पहुंचे कोतवाली, काफी देर हुआ तक हंगामा

नगर पालिक निगम कोरबा के भाजपा पार्षद सुफ़ल दास के साथ सीतामढ़ी के मितानिन के पति और उनके दो साथियों ने घर में घुसकर मारपीट किया। इस घटना की खबर जैसे ही भाजपा नेताओं और पार्षदों को मिली वह धीरे-धीरे कोतवाली परिसर में एकत्रित हुए और मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग लेकर नारेबाजी शुरू कर दिया..