Thursday, July 10, 2025
high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पात, गुरसिया में कई दुकानों में लगा दी गई आग, कोरबा से अतिरिक्त पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना ,देखिए वीडियो..

मूर्ति मामला : उग्र हुआ प्रदर्शन,वाहनों को आग लगाया,घर-दुकान में भी तोड़फोड़ जारी

कोरबा: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सुप्रीमो रहे पेन दादा स्वर्गीय हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति तोड़ने के मामले में उनके समर्थकों का प्रदर्शन उग्र हो चला है। प्रदर्शकों के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए दुकानों में और घरों में तोड़फोड़ करने के साथ-साथ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ के साथ दुपहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया है। गुरसिया में इस समय व्यापक तनाव का माहौल निर्मित है। एकाएक तनावपूर्ण हुए माहौल से निपटने में पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिन लोगों पर मूर्ति तोड़ने का संदेह है उनको टारगेट में लिया जा रहा है।