Saturday, April 19, 2025
high paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

पोड़ी उपरोड़ा/पंचायत कारीमाटी: कागज पर दौड़ रही स्वच्छ भारत मिशन की रेलगाड़ी: शौचालय निर्माण में हुआ जमकर भ्रष्टाचार..पूर्व सरपंच शिवशंकर पर राशि गबन का आरोप

पोड़ी उपरोड़ा/पंचायत कारीमाटी: कागज पर दौड़ रही स्वच्छ भारत मिशन की रेलगाड़ी: शौचालय निर्माण में हुआ जमकर भ्रष्टाचार

पोड़ी उपरोड़ा: विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार किस तरह से किया जाता है, इसकी बानगी किसी भी गांव में जाकर देखी जा सकती है। योजना चाहे आवास की हो या शौचालय की, बिना भ्रष्टाचार के कोई भी योजना आगे नहीं बढ़ पाती। इसी का नतीजा है कि ना तो शासन की मंशा पूरी हो पाती है और ना ही लाभार्थियों को उसका लाभ मिल पाता है।

मामला पोड़ी उपरोड़ा जनपद अंतर्गत पंचायत कारीमाटी का है, जहां पर शौचालय के नाम पर धांधली की शिकायत की गई है। कलेक्टर से की गई शिकायत के मुताबिक ग्राम पंचायत कारीमाटी में 100 से अधिक शौचालय का निर्माण केवल कागजों में किया गया है, शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पूर्व सरपंच द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है । यहां पर आधे से अधिक लोगों के शौचालय नही बनवाए गए हैं। जबकि 100 से अधिक ऐसे लाभार्थी हैं, जिनका पैसा संबंधित पूर्व सरपंच शिव शंकर कोरचे द्वारा आहरित(गबन) कर लिया गया और शौचालय का निर्माण कागजो में दिखा दिया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से शिकायत तो की गई है किंतु ग्रामीणों ने कहा हमे अभी तक न्याय नही मिला हैं…!

बता दे की ग्राम पंचायत कारीमाटी में शौचालय निर्माण में धांधली की यह पहली शिकायत नहीं है। इसके पहले भी ग्रामीणों ने जनपद स्तर के अधिकारियों से कई बार शिकायत की थी। इसके बाद भी कोई जांच नहीं हुई। सैया भैए कोतवाल तो डर काहे की तर्ज पर पोड़ी उपरोड़ा के पंचायतों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है

शिकायत के बाद अब किस तरह की जांच और कार्यवाही होगी, यह देखना अभी बाकी है