जीपीएम: नगर विकाश हेतु पेण्ड्रा के नागरिकों ने दिखाई अभूतपूर्व एकजुटता… कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन..
नगर विकाश हेतु पेण्ड्रा के नागरिकों ने दिखाई अभूतपूर्व एकजुटता…
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- पेंड्रा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के पास नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे दुकान निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ करने के लिए नगर पंचायत परिषद के सदस्य एवं पार्षद व एल्डरमैन तथा सर्वदलीय मंच के सदस्यों ने कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर के पास निर्माणाधीन दुकान को बनने दिया जाए जिससे नगर विकास के साथ साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। पूर्व में भी 20 दुकाने वहां बनी हुई है जिस पर दुकानें संचालित हो रही है। विद्यालय के मेन गेट के बगल से जो 11 दुकाने बन रही थी उसमें पार्किंग की सुविधा को देखते हुए 2 दुकान कम कर 9 दुकानें बनाने के लिए बात रखी । साथ ही कहा कि व्यक्तिगत हितों की टकराहट में नगर विकाश की योजनाओं की बाजी लगाना उचित नही है। उक्त संबंध में कलेक्टर ने सर्वदलीय मंच के प्रतिनिधियों की बातों को सुनकर उन्हें आश्वस्त कराया एवम शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने वालों में पेंड्रा नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान, राकेश चतुर्वेदी (पार्षद), शरद गुप्ता(पार्षद), अरुण जायसवाल(पार्षद), जय दत्त तिवारी(पार्षद), पारस चौधरी(पार्षद), प्रेमवती कोल(पार्षद), मैकू भरिया(पार्षद), भावना करेलिया(पार्षद), एल्डरमैन ओमप्रकाश बंका, मदन सोनी, जेलेश सिंह, कांग्रेस पार्टी जिला उपाध्यक्ष शंकर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गोलू राठौर, मनीष श्रीवास, विद्यावती राठौर, श्वेता मिश्रा साथ ही सर्वदलीय मंच के पंडित राम निवास तिवारी, ओमप्रकाश जायसवाल, निर्माण जायसवाल,कोटा विधायक प्रतिनिधि संतोष साहू, राजकुमार रजक, मैकू आदि उपस्थित थे।