पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कहा –“छत्तीसगढ़ में भी बहाल हो पुरानी पेंशन”..
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री को लिखा खुला पत्र कहा –“छत्तीसगढ़ में भी बहाल हो पुरानी पेंशन”
राजस्थान के बाद अब पूरे देश मे पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आवाज उठने लगी है।वही झारखंड सरकार ने भी पुरानी पेंशन को बहाली कि घोषणा कर दी है। दो राज्यो के बाद अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारी भी पुरानी पेंशन लिए लामबंद हो गए हैं और पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त कर्मचारी संघ द्वारा जिलेवार मुख्यमंत्री से लेकर सभी विधायकों व सांसदों को इसके लिए पत्र दिए जा रहे हैं।कांग्रेस के लगभग 3 दर्जन से अधिक विधायको की चिट्ठी मुख्यमंत्री को भेजी जा चुकी है।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के सबसे करीबी विधायकों में से एक मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने भी पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही की मांग पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की है। अपने पत्र के माध्यम से विधायक डॉ केके ध्रुव ने लिखा है कि नवीन पेंशन स्कीम से सेवानिवित्त कर्मचारियों का गुजर बशर नही हो पा रहा है जिससे उनका बाकी जीवन पीड़ा दायक होता जा रहा है।जबकि पुरानी पेंशन योजना से उनके जीवन यापन को भरपूर पैसा मिलता है जिससे उनका बुढ़ापे में भी जीवन आरामदायक हो सकता है। विधायक डॉ केके ध्रुव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन अविलंब बहाली की मांग की है ताकि छत्तीसगढ़ के समस्त एनपीएस कर्मचारियों का भविष्य उज्ज्वल हो सके।