Saturday, April 19, 2025
govthigh paid adsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

जीपीएम: सकोला में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ,कहा–“हमारे यहां की बच्चियां भी बने कलेक्टर…

सकोला में आयोजित सरस्वती सायकल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक डॉ केके ध्रुव ,कहा–“हमारे यहां की बच्चियां भी बने कलेक्टर…

GPM: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही विधानसभा के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में आयोजित सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत बालिकाओं के सायकल वितरण में सम्मलित हुए। सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में सकोला स्कूल की 121 बालिकाओं को सायकल का वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक डॉ केके ध्रुव ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि सरस्वती सायकल वितरण योजना हमारी सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इसका उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा की सुविधाओं को बढ़ाना है। सायकल मिलने से बालिकाओं को पढ़ने लिखने के लिए आने जाने का अच्छा साधन मिल जाता है।उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि हमारे यहाँ के बच्चे भी पढ़ लिखकर उच्च प्रशासनिक पदों पर जाए और क्षेत्र के नाम रोशन करें।इस दौरान विधायक डॉ केके ध्रुव ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकोला में अध्यनरत बालिकाओं की मांग पर स्कूल प्रांगड़ में सायकल स्टैंड बनवाने की घोषणा की और उन्ही की मांग पर सकोला में पोस्ट मैट्रिक कन्या छत्रवास खुलवाने की बात कही।इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी मनोज राय,पेण्ड्रा जनपद के अध्यक्ष आशा मरावी,जनपद सदस्य भवँर सिंह,जनभागीदारी के अध्यक्ष शतीस शर्मा,प्रदीप श्रीवास्तव,कांग्रेस नेता बबलु मरावी,पेण्ड्रा के बीईओ साहूजी,प्राचार्य डीएस पैकरा सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं सहित विद्यार्थी उपस्थित रहीं।