Monday, January 26, 2026
govtLatest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही विधानसभा के 6 गांवो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सी सी रोड निर्माण का विधायक डॉ के के ध्रुव ने किया भूमिपूजन..ग्रामीणों में हर्ष..

मरवाही विधानसभा के 6 गांवो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सीसी रोड निर्माण का विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया भूमिपूजन..ग्रामीणों में हर्ष

 

 

मरवाही विधानसभा में कांग्रेस के विधायक बनने के बाद ही यहाँ विकास द्रुत गति से हो रहा है। नवीन सड़को सहित विभिन्न प्रकार के पुल पुलियों,अन्य सरकारी भवनों सहित अन्य विकास के कार्य भी तेजी से हो रहा है। इन सभी विकास व निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तो कहीं लोकार्पण भी प्रायः अब हर दिन हो रहा है। इसी तारतम्य में विधायक डॉ केके ध्रुव ने कल मरवाही विधानसभा के गौरेला ब्लॉक के तेंदुमूड़ा,कोरजा, धनौली,कन्हारी,बालधार व झगराखाड़ सहित 6 गांवो में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत बनने वाली सीसी रोड निर्माण का तेंदुमूड़ा में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय,सांसद प्रतिनिधि बाला कश्यप, धनौली सरपंच जीवनसिंह रौतेल,भाजपा नेता बृजलाल राठौर सहित पीडब्लूडी के अधिकारी व इंजीनियर सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।उक्त सड़को के बन जाने से सभी ग्रामीण जनो में हर्ष है।