Thursday, July 10, 2025
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से …जिले में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही कोरबिनियर मशीन….

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से …जिले में बिना लाइसेंस धड़ल्ले से चल रही कोरबिनियर मशीन….

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में लगातार अवैध कोरबिनियर मशीनें (Illegal saw machines) बढ़ रही हैं।

पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के गौरेला पेंड्रा मरवाही में वन विभाग की मिलीभगत से रायपुर के वन माफियाओ द्वारा खुलेआम अवैध बिना लाइसेंस के कोरबिनियर मशीन कारखाने का विगत एक दो सालो से संचालित किया जा रहा है जिससे जिले में लगातार इमारती पेड़ो की अवैध कटाई जारी है. जिसका परिणाम है पर्यावरण प्रभावित हो रहा हैं जंगल समाप्त होने की कगार पर है…

संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के दो-तीन कोरबिनियर मशीन चलाया जा रहा हैं। ऐसे में कुछ अवैध कोरबिनियर मशीनें हाल ही में शुरू की गई हैं। रायपुर के लकड़ी माफियाओं के लिए यह मशीनें काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं। मानना पड़ेगा कि इलाके में ऐसे पेड़ों की भी कटान (Tree cutting) होती है, जो हरे अथवा प्रतिबंधित हैं। इनका परमिट भी वन विभाग से नहीं मिल पाता है। इन पेड़ों को काटने के बाद इनकी चिराई इन्हीं अवैध कोरबिनियर मशीनों पर की जाती है। इनसे इन्हें लाइसेंस (license) रद्द होने जैसी किसी बात का डर नहीं रहता।

वन विभाग अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा संचालित 

सूत्रों की माने तो वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो की मिलीभगत से क्षेत्र में जमकर अवैध तस्करी अवैध कोरबिनियर मशीन…आरा मशीनों के संचालन किया जा रहा है , कमीशन खोरी दलाल इतनी हावी है कि खुलेआम जिले में रायपुर के तस्करों द्वारा अवैध तस्करी अवैध कटाई वन मंडल के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार की जा रही है, 

कोरबिनियर मशीन…संचालनकर्ता

अवैध रूप से किए जा रहे कटाई तस्करी के मामले में जब मीडिया की टीम द्वारा पेंड्रा में संचालित , कोरबिनियर मशीन… आरा मिल संचालक से बात किया गया तो उन्होंन बताया कि मेरे पास किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं है अधिकारियों के साथ सेटिंग करके अवैध रूप से कारखाने का संचालन कर रहा हूं,, संचालन कर्ता द्वारा बताया गया कि कार्रवाई होने की दशा में मेरे द्वारा राज्य में बैठे मंत्री से सीधी बात वन अधिकारियों से करवाई जाती है , लगातार मेरे द्वारा अवैध संचालन किया जा रहा है लगातार मैं अगर संचालन करता रहूंगा