Sunday, September 7, 2025
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा- अहिरन नदी मे अचानक आयी बाढ को देखने पहुचे लोगो की भीड कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग मे पुल की सतह पर है बहाव

कटघोरा- अहिरन नदी पर अचानक आई बाढ़ से लोगों की भीड़ एकाएक कटघोरा बिलासपुर मुख्य मार्ग में निर्मित अहिरन नदी के पुल के ऊपर भीड़ लग गई बाढ़ की रफ्तार से चल रहा है कि पुल के सतह तक पानी का बहाव है कैसे आई बाढ़।

दरअसल आमाखोखरा में बने एनीकट के गेट खोलने से एकाएक बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई जिससे जुराली कसनिया एवं नदी से सटे हुए गांवों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित हो गई