Thursday, July 10, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही वनमण्डल में पिछले 10 वर्षों से पदस्थ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की संपत्ति की जांच EOW से कराने मुख्य सचिव से माँग..

मरवाही वनमण्डल में पिछले 10 वर्षों से पदस्थ सभी अधिकारियों, कर्मचारियों की संपत्ति की जांच EOW से कराने मुख्य सचिव से माँग

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही; मरवाही वनमन्डल में जिस प्रकार भ्रष्टाचार कर इतिहास रचा जा रहा है इसे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा घोटाला माना जा सकता है ..बता दे की पिछले 10 वर्षों से जिस प्रकार एक ही अधिकारी को एक ही जगह रखा गया है ये सुभ संकेत नही है इनके अधीनस्थ या इनके उच्य अधिकारियों की बात करे तो आज एक वन रक्षक के पास भी कमसे कम एक करोड़ की संपत्ति अवैध रूप से अर्जित कर लिया गया है अधिकारियों की बात ही अलग है…

मरवाही वनमंडल के पिछले 10 वर्षो के सभी मदो से प्राप्त आबंटन राशि मे व्यय किये गए राशि और साथ ही स्थल सत्यापन कर जाँच किया जाए तो घोटाला किए गए रिटायर एवम वर्तमान अधिकारियो व कर्मचारियों की लम्बी लिस्ट मिल जाएगी.. वनमण्डल में जो भी आया केवल अपना पैकेट गर्म किया या क्षेत्र के विकास के पैसों को दीमक की तरह सफाचट कर गया..लेंटाना उन्मूलन के नाम पर तो सब को पीछे छोड़ 100 करोड़ का घोटाला किया गया जिसमे शिकायत की कोई सुनवाई ही नही माननीय उच्य न्यायालय को इस संबंध में संज्ञान लेना चाहिए !

वही अभी कुछ दिन पहले प्रदेश के मुखिया का दौरा क्षेत्र में होने से आमजन को बहुत उम्मीद थी कि कुछ अच्छा होगा लेकिन अधिकारियों की घेराबन्दी ने आम जनता को उनसे दूर रखा मामले में स्थानीय वरिष्ठ लोगो का बोलना है कि अब न्यायालय ही एक मात्र रास्ता है कि इन भ्रष्टाचारियों के ऊपर नकेल कसा जाए…बता दे की एक पत्र मुख्य सचिव को लिखा गया है कि पिछले 10 वर्षो से मरवाही वनमण्डल के अंतर्गत पदस्थ रहे कर्मचारियों का संपत्ति की जांच EOW से कराई जाए .!