Wednesday, July 9, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

NSUI सार्थक गुप्ता की मांग हुई पूरी, छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत, कलेक्टर ने तय किए ऑटो रिक्शे के किराए

एनएसयूआई: सार्थक गुप्ता की मांग हुई पूरी, छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत, कलेक्टर ने तय किए ऑटो रिक्शे के किराए

 

 

एनएसयूआई ने छात्रहित में कलेक्टर से की थी मांग, दूसरे ही दिन मांग हुआ पूरा

■ कलेक्टर ने ऑटो किराया दर निर्धारित कर जारी किया नोटिफिकेशन

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. जीपीएम कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने एनएसयूआई के छात्रहित में की गई मांग को पूर्ण करते हुए ऑटो रिक्शा का किराया निर्धारित करते हुए छात्र-छात्राओं को बड़ी रहत दी है. ऑटो चालक अब निर्धारित किराए से अधिक नहीं ले सकेंगे. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला महासचिव सार्थक गुप्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर छात्र-छात्राओं के आवागमन हेतु सिटी बस का संचालन प्रारंभ करने के साथ ही जिले में ऑटो के शुल्क को भी छात्रों के लिए कम से कम करने के लिए निवेदन किया था. जिस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया था और अगले ही दिन ऑटो किराया निर्धारित कर दिया गया. एनएसयूआई ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था ।

कि जिला बने 3 वर्ष पूर्ण होने वाला है. अभी तक शासन के द्वारा जिले में एक भी सिटी बस का संचालन शुरू नहीं कराया गया है. जिससे स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बस व ऑटो संचालकों के द्वारा अधिक किराया वसूल किया जा रहा है व्यक्त किया.।

जिससे गरीब छात्रों को परेशानी उठानी पड़ती है. जिसके बाद कलेक्टर ने ऑटो रिक्शा के लिए किराए की सूचि निर्धारित करा दी है. ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सार्थक गुप्ता, अभय केशरवानी, हर्ष जयसवाल, अमन साहू, नंदिनी चौधरी, काजल साहू आदि शामिल थे. छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्टर द्वारा छात्र हित में लिए गए निर्णय का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ।