Saturday, April 19, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही वन मण्डल में बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में दोषियों पर आखिर कब दर्ज होगा F.I.R ..?

मरवाही वन मण्डल में बहुचर्चित मनरेगा घोटाले में दोषियों पर आखिर कब दर्ज होगा F.I.R

 

 

वर्तमान वनमंडलाधिकारी पूरे मामले पर आखिर क्यों है मौन???

गौरेला पेंड्रा मरवाही: वन मण्डल मरवाही के वन परिक्षेत्र गौरेला अंतर्गत आने वाले कई बीटों में मनरेगा के तहत हुए स्टापडेम निर्माण कार्यों में भारी घोटाला हुआ था जिसपर वन मण्डल के तात्कालिक अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए थे लेकिन घोटाला इतना बड़ा था कि इसकी गूँज विधानसभा तक सुनाई देने लगी तब कहीं जाकर दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार का दोषी मानते हुए निलंबित किया गया था क्योंकि इस पूरे घोटाले में तात्कालिक एसडीओ गौरेला डिंडौरे के साथ साथ गौरेला के तात्कालिक रेंजर जांगड़े सहित संबंधित बीटों के डिप्टी रेंजर से लेकर बीट गॉर्ड तक सभी ने मटेरियल सप्लायर फर्म के साथ साँठ गाँठ करते हुए जमकर घोटाला किया है।

यहां सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो ये है कि मटेरियल सप्लायर फर्म जिस बॉबी शर्मा नाम के व्यक्ति से संबंधित था वो वन मण्डल मरवाही के पूर्व कर्मचारी राजकुमार शर्मा का बेटा है इससे इतना तो स्प्ष्ट समझ आता है कि बॉबी शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा से गौरेला परिक्षेत्र के सभी कर्मचारियों की अच्छी जान पहचान पहले से थी जिसका फायदा बॉबी शर्मा सहित सभी दोषी कर्मचारियों ने जमकर उठाया और आपस मे मिलकर वन विभाग को करोडो का चूना लगाया लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि घोटाला भी हुआ निलंबन भी हुआ पर आज तक दोषियों पर अपराध दर्ज न हो सका इससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान वनमण्डलाधिकारी के द्वारा कही न कही इन दोषियों को बचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है।