Wednesday, July 9, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

वन मण्डल मरवाही में हुए मनरेगा घोटाले के दोषियों को आखिर किसका है संरक्षण?????????

वन मण्डल मरवाही में हुए मनरेगा घोटाले के दोषियों को आखिर किसका है संरक्षण?????????

 

 

जीपीएम जिला बनने के बाद से सरकार ने अपने तरफ से नए जिले को कई विकास कार्यों की सौगात तो जरूर दी लेकिन जिले के वन मण्डल मरवाही के गौरेला वन परिक्षेत्र के वन कर्मीयों एवं मटेरियल सप्लाई करने वाले फर्म के संचालक बॉबी शर्मा ने मिलकर विकास कार्यों के लिए वन मण्डल को मिले करोडों की राशि का जमकर दोहन किया मनरेगा के तहत विकास कार्यों के लिए मिले पैसों का इस कदर इन दोषियों ने दोहन किया जिसे सुनकर हर जिले वासियों का दिल दहल गया ।

क्योंकि ये घोटाला कोई छोटा मोटा नही बल्कि करोडों का था लेकिन इन दोषियों को बचाने का प्रयास वन विभाग के उच्चाधिकारियों के द्वारा लगातार किया जा है क्योंकि विधानसभा में इस घोटाले की गूंज सुनाई देने के बाद इन दोषियों को निलंबित तो जरूर कर दिया गया लेकिन इनके द्वारा किए गए अपराधों की सज़ा अब तक इनको नही दिया गया जबकि इनके द्वारा किए गए घोटाले के लिए दोषियों पर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए था लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा कि हर बार की तरह इस बार भी ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी अधिकारी सहित दोषी मटेरियल सप्लायर भी आसानी से बच निकलने में जरूर कामयाब होंगे।