Monday, January 26, 2026
Latest Newsकोरबा न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा/कटघोरा: प्रवासी मजदूर महिला ने दिया बच्चे को जन्म.. चेन्नई से लौटी थी कोरबा.. विशेष प्रसूति क्वारंटीन केंद्र में थी दाखिल.

कोरोना संकटकाल में क्वारंटीन जैसे हालात से जूझते एक मजदूर परिवार के लिए यह पूरा दौर यादगार हो गया है. उनके घर किलकारी गूंजी है. कटघोरा की प्रसूति विशेष क्वारंटाइन सेंटर में रह रही महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है. जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर, अनुविभागीय दंडाधिकारी कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी में मार्गदर्शन में व तहसीलदार रोहित सिंह व बीएमओ रुद्रपाल सिंह कंवर की तत्परता के बाद करीब 48 घण्टे पहले महिला को लेबर पेन के बाद कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिफ्ट किया गया था जिसके बाद आज शाम उसकी सफल डिलीवरी कराई गई. प्रसूति महिला और बच्चा दोनो स्वस्थ है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री कंवर ने उन्हें महतारी एक्सप्रेस से उनके घर भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में इनका कोरोना सेम्पल लिया गया था जिसकी रिपोर्ट ऋणात्मक पाई गई थी.