Saturday, April 19, 2025
Uncategorized

जीपीएम: सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…

सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता और जिला उपाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने के लिए प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल और जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस नारायण शर्मा द्वारा आज पुलिस अधीक्षक उदय किरण को ज्ञापन सौंपा गया एवम् जिले की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को जानकारी उपलब्ध करायी गयी है ,जिसे उन्होंने अमल मे लाने की पहल जारी कर दी है’

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र बघेल…

हमारा जिले मे विगत कुछ दिनों से सड़क दुर्घटना बढ़ी है ,इनको रोकने के लिए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा यातायात जागरूकता को बढ़ावा देने के सड़क दुर्घटनाजनित स्थानों पर व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाने के साथ ही संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना होने वाले ब्लैक स्पॉट को चिन्हांकित कर प्रभावी सुरक्षात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाये। यातायात प्रभारी इस दिशा में सक्रियता दिखाए , हुए सड़क दुर्घटना रोकने के जरूरी कार्य सुनिश्चित किया जाये ,ब्लैक स्पॉट का भ्रमण कर उन्हें चिन्हांकित करते हुए सुगम यातायात व दुर्घटना से बचाव के उपायों को अमल में लाने अग्रिम कार्यवाही की जाये तेज रप्तार बड़े वाहनों की गति को कम किया ताकि , ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके”।

पुलिस अधीक्षक उदय किरण ने कहा की निश्चिचित रूप से इसमें अमल किया जायेगा , पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर है शासन की मंशा के अनुरूप जीपीएम पुलिस भी सड़क दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर है। सुरक्षा पर काम कर रही है। ताकि सड़क पर दुर्घटनाएं कम हो सके और लोगों की जान बच सके।