Thursday, July 10, 2025
Uncategorized

सीजीएमएससी के बैठक में विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा..आदिवासी क्षेत्रों में दवाइयों की उपलब्धता हो सुनिश्चित..

सीजीएमएससी के बैठक में विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा..आदिवासी क्षेत्रों में दवाइयों की उपलब्धता हो सुनिश्चित

GPM: मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव रायपुर में चल रहे सीजीएमएससी के बैठक में उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विगत दो दिन से रायपुर में इस संबंध में बैठक का आयोजन किया गया था।इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ,डॉ प्रीतम राम,विनय जायसवाल सहित बोर्ड के अन्य मेंबर भी उपस्थित रहे। इस बैठक में विधायक डॉ केके ध्रुव ने ग्रामीण विशेषकर आदिवासी क्षेत्रों में दवाइयों के आपूर्ति का मुद्दा उठाया। उन्होंने अपने व्यक्तव में कहा की आदिवासी क्षेत्रों में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए की वहां उन क्षेत्रों में दवाइयों की कोई कमी न हो ।