Saturday, April 19, 2025
Uncategorized

पेंड्रा: प्रभारी मंत्री ने इंदिरा उद्यान के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव के दिए निर्देश..

प्रभारी मंत्री ने इंदिरा उद्यान के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव के दिए निर्देश..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- पेंड्रा नगर की शान कहे जाने वाले इंदिरा उद्यान में पिछले कुछ समय से वन विभाग के अधिकारीयो का रवैया इंदिरा उद्यान की ओर बहुत ही उदासीन दिखाई दे रहा था। जिसके कारण यहां पर आने वाले बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले की व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, खेलने व ऐसी अनेक व्यवस्थाएं जो पर्यटकों को यहां पर आने के लिए प्रेरित करती हैं। ऐसी किसी प्रकार की कोई व्यवस्था इस गार्डन पर अब नहीं बची है। जर्जर सड़क, टूटे झूला व खस्ताहाल इमारत अव्यवस्थाओं की कहानी बयां कर रहा है। वीरान हो रहे इस पर्यटन स्थल से लोगों का मोहभंग हो रहा है।

जिस पर आज गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में वन विभाग के अधिकारियो को इंदिरा उद्यान का नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव के निर्देश दिए। अब देखने वाली बात होगी की जिला प्रशासन कितने दिनों के भीतर इस वीरान पड़े इन्दिरा उद्यान को संवारने का काम करता है.