प्रख्यात भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर मनाया गया गणित दिवस
प्रख्यात भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर मनाया गया गणित दिवस
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 23 दिसंबर 2022/ प्रख्यात भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर 22 दिसंबर को स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में गणित दिवस मनाया गया तथा गणित प्रदर्शनी आयोजित की गई। बच्चों को प्रेरणा स्वरूप श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया साथ ही गणित के कई अवधारणाओं को ब्लैक बोर्ड पर बच्चों को समझाया गया। बच्चों ने गणित से संबंधित रंगोली, गणित के विभिन्न सूत्रों का मॉडल एवं गणित के कई अवधारणों को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाइट कॉलेज के व्याख्याता श्री शंकर राव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के सदस्य श्री नदीम मलिक उपस्थित थे। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य श्री एल पी डाहिरे की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर व्याख्याता श्री केपी राव, श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव, श्रीमती दुर्गेश दुबे, श्री बीआर ओगरे एवं श्री डीएस लहरे सहित शाला परिवार एवं बच्चे उपस्थित थे।