Sunday, September 7, 2025
Uncategorized

सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति की समस्या को लेकर करेगा चरणबद्ध आंदोलन…

सहायक शिक्षक फेडरेशन वेतन विसंगति की समस्या को लेकर करेगा चरणबद्ध आंदोलन…

विधायक डॉ.के.के.ध्रुव को कर्मचारी सौंपेंगे जनघोषणा पत्र में किये गये वायदा निभाओ ज्ञापन और समर्थन प्राप्त करेंगे

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में सहायक शिक्षक फेडरेशन चरणबद्ध प्रांतव्यापी आंदोलन करने की कार्ययोजना तैयार की है साथ ही प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देशानुसार गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में ब्लॉक स्तरीय बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आंदोलन को सफल व प्रभावी बनाने का सिलसिला इन दिनों जारी है।

इसके साथ ही जिले में नवनियुक्त प्रधानपाठकों के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित करने का जिले स्तर पर निर्णय लिया गया है इस मामले में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं वहीं इस आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी एवं विधायक डॉ.के.के.ध्रुव से संगठन द्वारा पूर्व सहमति प्राप्त की गई है।

जिला प्रवक्ता बलराम तिवारी ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मरवाही ब्लॉक में खण्ड स्तरीय बैठक का आयोजन कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।सर्वप्रथम जिले के समस्त नवनियुक्त प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक अपनी एकजुटता दिखाकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार से चुनाव के पूर्व जनघोषणा पत्र में अपने किये गए वायदे को पूरा करने हेतु क्षेत्र के विधायक महोदय को 30 दिसम्बर को ज्ञापन सौंपकर ध्यान आकर्षण करायेंगे और वेतन विसङ्गति की समस्या दूर कराने हेतु समर्थन प्राप्त करेंगे इसके पश्चात 04 जनवरी 2023को प्रान्त स्तर पर एक दिवसीय वादा निभाओ रैली में जिले के समस्त नवनियुक्त प्रधानपाठक एवं सहायक शिक्षक शामिल होंगे। इस मामले में प्रान्त स्तर पर कार्ययोजना बनकर तैयार है।

वहीं 14 जनवरी 2023को ब्लाक स्तर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सह अल्टीमेटम एस.डी.एम.साहब को सौंपा जायेगा तथा 16 जनवरी 2023को जिला स्तर पर ज्ञापन सह अल्टीमेटम कलेक्टर महोदया को सौंपकर सरकार का ध्यान आकर्षण करायेंगे। आज के बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्व नवनियुक्त प्रधानपाठक सहायक शिक्षकों के साथ में रहकर हमेशा कर्मचारी हित में कार्य करेंगे।इस जिले में प्रत्येक सहायक शिक्षक के साथ प्रधानपाठक बना हुआ है और प्रधानपाठक संवर्ग मातृ संघ सहायक शिक्षक फेडरेशन में रहकर ही कार्य करेगा।अन्य संगठन की लोलुप्ता में नवनियुक्त प्रधानपाठक कभी सामने नहीं आयेंगे।

शिक्षकों ने निर्णय लिया कि प्रथम नियुक्ति तिथि से हमारी सेवा गणना मानी जाए ताकि पेंशन की पात्रता सभी शिक्षक संवर्ग को प्राप्त हो सके।आज कई रिटायर्ड शिक्षक पुरानी पेंशन के दायरे से बाहर हो रहे हैं जो कि कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय हो रहा है वहीं मोहन मिश्रा ने कहा कि आगामी दिनों में ऐतिहासिक लड़ाई पुनः शुरू होने वाली है सभी कर्मचारी अपने अधिकार की लड़ाई में शामिल होने के लिए कमर कस लें यदि छत्तीसगढ़ सरकार का रवैया सकारात्मक नहीं हुआ तो आगामी फरवरी माह में 06 फरवरी 2023 से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज संगठन के फैसले के अनुसार संभावित हो सकता है।

जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमित राय ने कहा है कि संगठन अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए बाध्य हो रहा है सहायक शिक्षक कर्मचारियों के साथ छत्तीसगढ़ सरकार क्यों सौतेला व्यवहार अपना रही है।गत वर्ष भी सहायक शिक्षक फेडरेशन इस मुद्दे पर ही सरकार एक आस लगाये बैठी थी जो सरकार द्वारा आज तक कमेटी गठित करने के अलावा कुछ भी सकारात्मक रवैया नहीं अपना पायी है और कर्मचारियों को आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है।

आज के बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मोहन मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राठौर,कार्यकारी जिलाअध्यक्ष अमित कुमार राय,बलराम तिवारी जिला प्रवक्ता,विधायक प्रतिनिधि कृष्णदत्त मिश्रा,नलिनी राय, गौरी मिश्रा,मेवालाल काशीपुरी,जितेन्द्र जायसवाल, अशोक दुबे ,कमलेश चन्द्रा, धीरेन्द्र उपाध्याय अनिल कुमार राय,अमित कुमार जायसवाल सहित ब्लाक के कई कर्मचारी उपस्थित थे।