Thursday, July 10, 2025
Uncategorized

मुख्यमंत्री गृहमंत्री को गोंडवाना गणतत्रं पार्टी ने सौपा ज्ञापन,पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग…

मुख्यमंत्री गृहमंत्री को गोंडवाना गणतत्रं पार्टी ने सौपा ज्ञापन —

मुख्यमंत्री गृहमंत्री को गोंडवाना गणतत्रं पार्टी ने सौपा ज्ञापन — आये दिन पत्रकारो पर हो रहे हमला ,धमकी को गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की जल्द से जल्द गिरफतारी करने व अपराधियो पर अंकुश लगाने की मांग की गई ,मालूम हो कि अम्बिकारपुर के पत्रकार सुशील बखला को इरफान सिदीकी द्धारा जातिगत गाली गलोच कर देख लेने की धमकी दी गई ,अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिती के विरोध व पीडित पत्रकार के शिकायत पर अनुसूचित जनजाति धारा के तहत मामला दर्ज किया गया धमकी चमकी का मामला शांत नही हुआ था।

कि बिलासपुर के पत्रकार महफूज खान के खबर लगाने से बौखलाये पटवारी कौशल यादव के साले ने पत्रकार को धमकी दी जाने लगी ,साथ ऐसे ही एक मामला रायपुर से आ रही है रेल जमीन फर्जीवाडा की खबर ना लगाने को लेकर कुछ महिनो से पत्रकार को जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है धमकी जान से मारने की घटना की शिकायत थाना खमतराई मे की गई है शिकायत की जांच लंबित है।पुलिस द्धारा शिकायत को तत्वरित संज्ञान मे ना लिये जाने व मामला को लंबित रखते हुये कार्यवाही ना होने से अपराधियो के हौसले बुल्ंदियो पर होना लाजमी है।

भूपेश सरकार द्धारा किये गये पत्रकार सुरक्षा कानून वादो को भी मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को ज्ञापन सौपकर कानून बनाने की बात रखी गई आगामी विधानसभा सत्र मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर मांग कर ज्ञापन सौपा गया साथ ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के रायपुर संभाग अध्यक्ष फरीद कुरैशी ने कहा की हमारी मांगो को मुख्यमंत्री गृहमंत्री द्धारा संज्ञान मे ना लिये जाने की स्थिति मे आने वाले समय मे आंदोलन करने बाध्य है।

ज्ञापन सौपे जाने के दौरान रायपुर संभाग अघ्यक्ष फरीद कुरैशी,उपाघ्यक्ष संदीप पाल,प्रदेश प्रवकता लालबहादुर यादव,सचिव मुकेश देवांगन,युवराज सेन,गोकुल मारकणये आदि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकर्ता उपथित रहे ।