Monday, May 12, 2025
Covid 19Uncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़जुर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

कटघोरा- बांस कटाई मामले की जांच करने आये भाजपा विधायक दल ने कहा रेंजर डीएफओ भी दोषी सरकार करे कार्यवाही…. बांस कटाई के तार भ्रष्टाचार से जुडे जांच मे बडे खुलासे

कटघोरा-   वन मंडल कटघोरा में चर्चित बास कटाई मामले का राष्ट्रीय स्तर के मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ था बांस कटाई मामले में प्रदेश भाजपा ने विधायकों का एक दल बनाकर कटघोरा वन मंडल के हल्दीबाड़ी मे बांस कटाई मे मामले की जांच करने विधायकों को भेजा था जांच दल ने प्रथम दृष्टया बांस कटाई मामले में भ्रष्टाचार का तार जुड़े होने का सवाल उठाया डीएफओ और रेंजर्स दोनों की संलिप्तता इस कांड में शामिल होने के और तथ्य उजागर होने की बात कही भाजपा विधायक दल मे जांच करने दल के अध्यक्ष ननकीराम कंवर,अकलतरा विधायक सौरभ सिंह,मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी की अगुवाई मे जांच कर पांच बिन्दु पर डीएफओ से जवाब मांगा है मामले गहराई से देखा जाये तो बिना उच्च अधिकारियों के निर्देश के बैगर बांस कटा कैसे मामला भ्रष्टाचार का है इस पुरे मामले ट्री गार्ड निर्माण का सरकार द्वारा दिया गया सीएसआर मद के रूपयो का बंदरबांट करना दर्शा रहा है वनमंडल कटघोरा के एक जिम्मेदार अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की बांस कटाई के गहराई मे लाखो का गडबडझाला है अभी कैंपा मद मे भी रेंजरो को चेक काटा गया उसका आधा के हिसाब हिस्सा बंटवारा हो रहा है बांस कटाई मामले की आंच अब वनसंरक्षक कार्यालय तक पहुच चुकी है ।

जांचकर होगी कार्यवाही बांस कटाई मामले मे  जो भी संलिप्त अधिकारी होगा उस पर कार्यवाही होगी- अनिल सोनी मु.व.सं बिलासपुर