Thursday, July 10, 2025
कोरबा न्यूज़

गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शत प्रतिशत रिजल्ट घोषित

सामाचार की दुनिया 
कोरबा _कोरबा के जाने माने स्कूल गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परिक्षा परिणाम घोषित किए गए। जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ठ अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गायत्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, संरक्षक कल्लू सिंह और व्यस्थापक राजेश लांबा ने अंकसूची भेंटकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आज के युग में शिक्षा बहुत जरूरी है। और वर्तमान समय में शिक्षा से युग बदला जा सकता है। कम खर्च में अच्छी शिक्षा हमारे विद्यालय में दी जाती है और हम पालको से आग्रह करते हैं की अपने बच्चों को पढ़ाए और भविष्य बनाएं। वैसे तो हमारे विद्यालय में बच्चों के मानसिक विकास के लिए तरह तरह आयोजन खेल कूद पर ध्यान दिया जाता हैं । और डिजिटल पढ़ाई के माध्यम से छात्र छात्राओं का भविष्य संवारा जाता है। बरहाल इस आयोजन में प्राचार्य अशोक सिंह, लेखाधिकारी रविकिशोर त्रिपाठी,शिक्षकगण, पालकगण और छात्र छात्राएं मौजूद थे।