Thursday, July 10, 2025
कोरबा न्यूज़

सजग कोरबा के तहत मॉकड्रिल का आयोजन, आगजनी की दी जा रही है जानकारी

सामाचार की दुनिया

कोरबा _कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बढ़ते आगजनी के मामले को गंभीरता से लिया है। यहीं कारण है कि प्रत्येक थाना चौंकी प्रभारीयो को आगजनी मामले को लेकर सावधानी व जागरुक करने का दिशानिर्देश जारी किया गया है। इसी कड़ी में नगर कोतवाल एमबी पटेल के मौजूदगी में कोरबा टीपी नगर पाम मॉल में फायर सेफ्टी डेमो का आयोजन किया गया। जिसमें दमकल विभाग के जवानों ने आग लगने और बुझाने के बारे में लोगों को जानकारी दी। इस दौरान नगर कोतवाल एमबी पटेल ने व्यापारियों से अनुरोध किया है कि प्रत्येक प्रतिष्ठानों व मंजिला मकानो में फायर सेफ्टी लगवाएं। अगर घरों मे शॉर्ट सर्किट से आग लगी हो या गैस सिलेंडर में आग लगा हो तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन व फैयर बिग्रेड को जरूर दे। अगर आप आगजनी के शिकार हो गए हैं और धुएं से दम घुटने लग रहा है तो सबसे पहले जमीन में लेट जाएं और किसी दीवाल को पकड़ कर उतरने का प्रयास करे, अगर फिर भी आग की लपटे नीचे की ओर पहुंच गई हैं तो तेजी से छत में पहुंचे और किसी रस्सी या कपड़े के सहारे नीचे उतरने का प्रयास करे । फिलहाल इस आयोजन में कोरबा के प्रतिष्ठित व्यापारी, आम नगरिक व सीएसईबी चौंकी प्रभारी भीमसेन यादव और कोरबा प्रेस क्लब सचिव दिनेश राज मौजूद थे।