Saturday, April 19, 2025
Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़विशेष समाचारस्वास्थ्य

कोरबा : तेज रफ्तार स्कार्पियो खड़ी ट्रेलर से जा टकराई, महिला सही 4 लोगो की हुई दर्दनाक मौत, 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल…

पोंडी उपरोड़ा 3 अगस्त ( लल्नगुरू) : आज तड़के बांगो चोटिया मार्ग पर परला के पास ढाबे के सामने एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, इस घटना में 3 बच्चे घायल हुए, जिन्हें पोड़ी के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार उपरांत कोरबा रिफर कर दिया गया है.

इस संबंध में थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि बिहार के लखीसराय से कोरबा तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आ रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया है। आज सुबह लगभग 5 बजे चोटिया मार्ग पर ढाबे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। घटना में स्कॉर्पियो में सवार महिला, स्कार्पियो चालक व दो अन्य पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 बच्च्चे गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों को प्राथमिक उपचार उपरांत कोरबा के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सभी गोकुल नगर में दुग्ध व्यवसाई के यहां तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा आ रहे थे.