उरगा व बालको थाना पुलिस ने जुआडियों पर कंसा शिकंजा, 11 आरोपी गिरफ्तार,मोटरसाइकल सहित नगदी जब्त
सामाचार की दुनिया
कोरबा _ पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) द्वारा अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है, उक्त निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यूबीएस चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भूषण एक्का एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रवींद्र कुमार मीना के पर्यवेक्षक में त्वरित कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश प्राप्त हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में ग्राम तरदा नदियाखार में जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। इसी क्रम में थाना प्रभारी अभिनव कांत बालको नगर के नेतृत्व में बाल को अस्पताल के पीछे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
मुखबिर सूचना प्राप्त हुआ था कि में कुछ लोग रुपये पैसों का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश जुआ खेल रहे हैं, उक्त सूचना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जुआ फड़ में रेड की कार्यवाही की गई, पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। दोनों थाना क्षेत्र के रेड कार्यवाही में कुल 11 जुआरियों को पकड़ने में सफलता मिली है। जुआ फड़ से नगदी रक़म 8340.00 एवं 4 मोटर साइकिल क़ीमती lagbhag 200000.00 (दो लाख रू) को बरामद कर जप्त किया गया है। अन्य जुआरी जो पुलिस टीम को देखकर भागे है, उनका पता तलाश किया जा रहा है।