उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू के ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप,9 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी सूरज चौहान गिरफ़्तार
सामाचार की दुनिया
कोरबा _अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सभी थाना चौंकी प्रभारियों को कार्यवाही करने का सख़्त निर्देश जारी किया गया है। जिस दरमियान सभी थाना चौंकी प्रभारियों द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में उरगा थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू द्वारा सरहदी इलाके में जुआ, अवैध शराब और कबाड़ियों पर कार्यवाही की गाज गिर रही है। थाने का प्रभार संभालते ही प्रेमचंद साहू अपना मुस्तैदी कार्यवाही शुरु कर दी है। मुखबिर का जाल बिछाकर एक के बाद आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। खास तौर पर गांव गांव में जगह जगह अवैध महुआ शराब बनाने और पिलाने वालों के ऊपर ज्यादा कार्यवाही की जा रही है। इसके पीछे कार्यवाही का प्रमुख कारण एक्सीडेनेटल मामलो को कम करना और मौत के ग्राफ को नीचा दिखाना है। फिलहाल नवीन प्रभारी प्रेमचंद साहू के आगमन से उरगा थाना छेत्र में अपराधियों में डर पैदा हो गया है।