Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

उरगा थाना क्षेत्र के रेल्वे सायडिंग नदी में मछली पकड़ने गए एक व्यक्ति के नदी में डूबने से मौत, उरगा पुलिस जांच में जुटी

सामाचार की दुनिया 
कोरबा _कोरबा उरगा थाना क्षेत्र के भिलाईखुर्द क्रमांक 1के नदी रेल्वे सायडिंग में बहती हुई एक लाश पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि मृतक खिखराम खलखो मानिकपुर चौंकी छेत्र के कदमहाखार का रहने वाला है। जो प्रतिदिन के भांति मछली पकड़ने के लिए नदी गया हुआ था। परिजनो का कहना है कि शनिवार की सुबह मछली पकड़ने जानें के नाम से घर से निकाला था। जो शाम को वापस नहीं लौटने पर काफ़ी खोजबीन की गई। सुबह लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि नदी में किसी व्यक्ति की लाश मिली है । जो शिनाख्त करने पर खीखराम खलखो के रुप हुई है। परिजनों ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी है। जो मर्ग कायम पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।