धान खरीदी की तैयारी पूर्ण, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, ब्रांच मैनेजर ने दो दिन की दी अल्टीमेटम, होगी बर्खास्ती की कार्यवाही
सामाचार की दुनिया
कोरबा_प्रबंधकों से अधिक वेतन पाने वाले और अपने आप को मार्फेड कर्मचारी बताने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर अपने दो सुत्रीय मांगो को लेकर अनिस्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रायपुर के तानसेन चौंक में बैठे धरने को लेकर इन ऑपरेटरों का कहना है कि नियमतीकरण और वेतन में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए। क्योंकि आज के महंगाई में 18 हज़ार चार सौ 20 रुपए में कुछ नही होता है। शासन प्रशासन अगर हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो यह हड़ताल यथावत जारी रहेगा। शासन प्रशासन इन हड़तालियों को काम पर वापस लौट जानें के लिए अल्टीमेटम भी दे चुका है लेकिन फिर भी अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। 1नवंबर से धान खरीदी होनी और सूबे के मुखिया साय सरकार ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है लेकिन योजनाओं को पलीता लगाने में डाटा एंट्री ऑपरेटर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मौके का फायदा उठाकर साय सरकार को घेरने का काम कर रही है। अब इनके अड़ियल रवैया को देखकर अधिकारियों ने शाखा प्रबंधको के माध्यम से दो दिन के भीतर काम पर वापस लौट जानें की हिदायत दी है। अगर दो दिन के भीतर हड़ताल खत्म नहीं करते हैं तो सेवा से बर्खास्त करने का अल्टीमेटम दिया है। अगर ऑपरेटर लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं तो कभी भी इनके ऊपर कार्यवाही की गाज गिर सकती हैं।