Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के एक बालिका को किया बरामद,परिवारजनों ने दी साधुवाद

सामाचार की दुनिया 
कोरबा _ऑपरेशन मुस्कान के तहत् कोरबा कोतवाली पुलिस ने एक बालिका को सकुशल बरामद किया है। एक सप्ताह पूर्व कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र के राताखार से एक बालिका बिना बताए घर से लापता हो गई थी। परिजनो के द्वारा काफ़ी खोजबीन की गई थी। लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। थकहार कर परिजनो ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस ने दी थी। जो बच्चो की मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाल एम, बी, पटेल ने शिनाख्त शुरु की। जहां जॉच पड़ताल दौरान बालिका को खरमोरा अटल आवास से बरामद किया है। पुलिस की तत्परता को देखकर परिजनों ने कोतवाली पुलिस की सहरनीय की है।