Saturday, April 19, 2025
कोरबा न्यूज़

परिवहन विभाग के उड़नदस्ता अधिकारियों पर लगाया मारपीट और लूटपाट का आरोप, करते हैं दबंगई

सामाचार की दुनिया 
कोरबा _ कोरबा जिले में आरटीओ विभाग की दबंगई सामने आई है। वर्दी का ख़ौफ़ और मिले अधिकार का इतना दुरपयोग कर रहे हैं न जिसकी कोई सीमा नहीं है। परिवहन विभाग सामंजस्य न बनाकर लूट खसोट और मारपीट पर उतारू होते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा जिला के उरगा थाने में देखने को मिला है। जिसमें ट्रक मालिक ने गुस्से में आगबबूला होकर चाबी छीनने वालों आरक्षक और एएसई एम के, गुप्ता ऊपर टूट पड़े। और सीधा आरोप लगाते हुए मारपीट और गाली गलौच का आरोप लगाया इतना ही नहीं गुंडागर्दी और दबंगई का भी आरोप लगाया है।ऐसा नहीं है कि उड़नदस्ता विभाग के अधिकारी लूटमार नहीं करते हैं बल्कि आरटीओ चालक के माध्यम से लेनदेन करते हैं। ऐसे मनोबल बढ़े अधिकारियों के खिलाफ़ जिला प्रशासन कार्यवाही नहीं की जाती है तो भविष्य में इनकी तानाशाही बढ़ती जायेंगी।