तामील समाज ने कोतवाली थाने का किया घेराव, पुलिस समझाईस के बाद मामला हुआ शांत, पार्षद भाई के दबंगई से बस्तीवासी भयभीत, लोगों में आक्रोश
समाचार की दुनिया
कोरबा_अपने विवादों से घिरे कांग्रेस वॉर्ड पार्षद संतोष लांझेकर की दबंगई और भाई की दादागिरी को लेकर बस्तीवासी काफ़ी भयभीत हैं। पार्षद चुनाव के नजदीक आते ही अब परिजनों के द्वारा डरना चमकना शुरु कर दिया गया है। रविवार की शाम वॉर्ड पार्षद संतोष लांझेकर के भाई कुमार लांझेकर के द्वारा तामील समाज के पदाधिकारियों को वोट देने की बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। नौबत मारपीट और गाली गलौच पर उतर आई। जिससे आहत होकर समाज के पदाधिकारियों ने सोमवार की शाम कोतवाली थाने का घेराव कर दिया, समाज के पदाधिकारियों ने वॉर्ड पार्षद भाई के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग और माफी मांगने की बात को लेकर जमे रहे।जो पुलिस के समझाईस के बाद मामला शांत हुआ। हम आपको बता दें कि वॉर्ड नंबर 7 मोतीसागरपारा अपराधों का गढ़ बन चुका है। जो नशे में आए दिन मारपीट और गाली गलौच करते रहते हैं, इस वॉर्ड की अगर पुलिस अच्छी से निगरानी करती हैं तो काफ़ी हद तक अपराधों पर लगाम लगा सकती है। लेकिन कोतवाली पुलिस है कि अपने तरफ से कुछ करना नहीं चाहती है। फिलहाल इस घटना को लेकर तामील समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।