वॉर्ड क्रमांक 64 से आरती लखन सिदार ने किया धुंआधार प्रचार, लोगों को दिलाई भरोसा, वॉर्ड बस्तियों का होगा विकास
समाचार की दुनिया
कोरबा_वॉर्ड क्रमांक 64 इमली छापर कुसमुंडा में बीजेपी प्रत्याशी आरती लखन सिंह सिदार को काफी प्रतिसाद मिल रहा है। युवा शिक्षित पढ़ी लिखी होने के नाते वार्डवासी काफी पसंद कर रहे हैं। वॉर्ड विकास को लेकर और बस्ती में अधूरे पड़े काम को पूरा करने का जिम्मा आरती सिदार ने उठाई है। इस संबन्ध में समाचार की दुनिया के रिपोर्टर से चर्चा के दौरान जानकारी दी कि वॉर्ड में फैली गंदगी और महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना व बुजुर्ग लोगों को पेंशन दिलाना पहली प्राथमिकता होंगी। जिस प्रकार सूबे के मुखिया विष्णु देव साय बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार वॉर्ड में बनी समस्याओं का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।