कोरबा जिले में धूमधाम से मनाई गई होली, पुलिस की चौंक चौबंध व्यवस्था
समाचार की दुनिया
कोरबा _कोरबा जिले में इस बार भी होली धूमधाम से मनाई गई। खासकर छ,ग, के कैबिनेट व श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और पूर्व महापौर जोगेश लांबा के निवास स्थान में होली का जश्न देखने को मिला। एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और रंग में सराबोर होकर होली की आपस में बधाई दी। निवास स्थान में आगंतुकों के लिए जलपान की भी व्यवस्था भी की गई थी। जो आपस में मंत्रियों को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर की। इस दौरान छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि यह पर्व भाई चारे का पर्व है, जो रंग गुलाल लगाकर आपसी मतभेद को दूर करता है। जबकि पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह होली पर्व आपसी सामंजस्य का पर्व है, जो एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं। तो वहीं 20 वर्षों से अपने निवास में होली पर्व मानते हुए पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने कहा कि इस पर्व को मेरे को बेसब्री से इंतेजार रहता हैं, जो कोरबा जिले के भाई बंधुओं से मिल कर ख़ुशी जाहिर होती है। आपस मे गले मिलकर , एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशी होती है।