Wednesday, July 9, 2025
कोरबा न्यूज़

वॉर्ड पार्षद टामेश अग्रवाल के पिता का निधन, बस्ती में शोक की लहर

कोरबा_ पुरानी बस्ती दुरपा रोड निवासी वरिष्ठ नागरिक कृष्ण कुमार अग्रवाल (के.के.) का 79 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया।
वे अपने पीछे धर्मपत्नी, पुत्र रोशन अग्रवाल,टामेश अग्रवाल(पार्षद वार्ड 5 देवांगन पारा), धनेश अग्रवाल ,पुष्पेश अग्रवाल सहित भरा-पूरा परिवार रोता- बिलखता छोड़ गए हैं। श्री अग्रवाल के निधन की खबर से उनके परिजनों, परिचितों सहित नगरजनों व बस्ती वासियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। स्वर्गीय अग्रवाल की अंतिम यात्रा उनके दुरपा रोड स्थित निवास से 1 जुलाई मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे प्रारम्भ होगी व मोती सागर पारा के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा।