झपटमारी आरोपी के साथ सामान खरीदी करने वाले सुनार को किया गया गिरफ्तार, बिलासपुर सरकंडा थाना प्रभारी की त्वरित कार्रवाई
समाचार की दुनिया
बिलासपुर _मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया उमा देवी गुप्ता निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा ने दिनांक 09.07.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम करीब 17.25 बजे अपने पेाती को ट्यूशन पढ़ने के लिए छोड़ने जा रही थी कि अचानक सामने से मोटर सायकल में सवार 2 अज्ञात व्यक्ति आये और मोटर सायकल को धीरे करते हुये पास पहुंचकर पीछे बैठे व्यक्ति ने प्रार्थिया के गले में पहने सोने के चैन करीब 13 ग्राम को झपटकर भाग गये हैं, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, एवं आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों का अवलोकन कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 17.07.2025 को सूचना मिला कि ग्राम चिल्हाटी में तीन युवक संदिग्ध रूप से मोटर पल्सर मोटर सायकल में घूम रहे हैं, उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराने पर संदिग्ध व्यक्तियों की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ए सी सी यू) श्री अनुज कुमार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय और निरीक्षक अज़हरुद्दीन (एसीसीयू) के नेतृत्व में संयुक्त टीम तैयार कर मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा ग्राम चिल्हाटी में घेराबंदी कर तीन युवको को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम मंजित, गुलशन व पप्पू यादव निवासी पत्थलगांव का बताये किन्तु चिल्हाटी में आने के कारण पूछताछ करने पर टाल मटोल कर गुमराह करने लगे जिन्हे कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर दिनांक 09.07.2025 को राजकिशोर नगर मजिस्टज गली से एक महिला के गले से सोने का चैन झपटमारी करना एवं पत्थलगांव के तुसलीराम सोनी के पास बिक्री कर रकम को आपस में बांट कर खर्च करना स्वीकार करते हुये पुनः झपटमारी करने की योजना से घूमना बताये, आरोपियों द्वारा बताये उक्त घटना अपराध सदर से संबंधित होने से आरोपियों को हिरासत में लेकर चैन खरीदी करने वाले व्यक्ति को टीम भेजकर पत्थलगांव से विधिवत् गिरफ्तार कर मशरूका बरामद किया गया, तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त बजाज पल्सर मोटर सायकल व मशरूका जप्त कर आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया एवं न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निलेश पांडे, निरीक्षक अजहरुद्दीन, प्र आर प्रमोद सिंह, प्र आर बलवीर सिंह, प्र आर आतिश पारिख, प्र आर देवमून पुहुप, आर निखिल जाधव, आर विवेक राय, आर सत्या पाटले, आर प्रेम सूर्यवंशी, आर संजीव जांगड़े, आर विकास यादव का सराहनीय योगदान रहा ।