Saturday, September 6, 2025
कोरबा न्यूज़

कोरबा के अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक कृष्ण कुमार द्विवेदी का,माता जी का निधन, परिवार व शुभचिंतकों में शोक की लहर

समाचार की दुनिया

कोरबा _दादर खुर्द कोरबा जगन्नाथ मंदिर के पुजारी पंडित श्री रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी जी की धर्मपत्नी श्रीमती जमुना देवी द्विवेदी का निधन बुधवार दिनांक 30.7.2025 सांय रायपुर के श्री नारायण अस्पताल में लंबी उपचार के  बाद देहांत हो गया है आप कंकालिन मंदिर पुजारी श्री राम गोविंद, कुंज बिहारी एवं कृष्ण कुमार द्विवेदी (शासकीय अभिभाषक जिला न्यायालय कोरबा) की माताजी थी ।अंतिम यात्रा आज 31.7. 25 दिन गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द कोरबा से 11:00 बजे निकलेगी।