Tuesday, September 9, 2025
Uncategorized

बच्चों के चेहरे खिले, मिला ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन का तोहफ़ा….

समाचार की दुनिया
कोरबा -आज दिनांक प्राथमिक व माध्य. शासकीय स्कूल, मुड़ापार में सोमवार को ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन संस्था की ओर से विद्यार्थियों को नि:शुल्क शैक्षणिक किट वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रेरणात्मक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि मोहम्मद वाहिद सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष ( जमाअत – ए – इस्लामी हिन्द , छत्तीसगढ़ ) ने कहा कि हमारी ज़िंदगी में शिक्षा की अहमियत बहुत है। कुरआन की पहली अध्याय ही शिक्षा की अहमियत बताती है। उन्होंने टीचरों से अनुरोध किया कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को नैतिकता की भी बातें बताई जाए ! बच्चों को कहा कि टीचर्स आपको कामयाब करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं , आपकी ज़िंदगी से अज्ञानता को दूर कर ज्ञान सिखाते हैं ! आपको अपने टीचर्स की बातों को मानना चाहिए माता पिता की इज्जत व आज्ञा करते रहना चाहिए !
विशिष्ट अतिथि श्री ऋषिकर भारती जी ने कहा कि बच्चों को शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए उन्होंने डॉ. बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा! विशिष्ट अतिथि श्री नागेंद्र श्रीवास ने ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के इस काम को सराहा और कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा की अहमियत के लिए यह अच्छा प्रयास है ! विशिष्ट अतिथि डॉ. सरफराज खान ने कहा कि जिंदगी बदलने के लिए एक मात्रा शिक्षा ही जरिया है !
ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की इस पहल से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा मिलेगी, विशेषकर ग़रीब एवं ज़रूरतमंद परिवारों के बच्चों को इससे बड़ा लाभ पहुँचेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. हाशिम सईद साहब भी उपस्थित रहें ! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेंहदी हसन ने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा जो किट दिया गया उसमें
किताबें, कॉपियाँ, पेन, पेंसिल, पानी की बोतल और स्कूल बैग सहित अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री शामिल थी। कुल 30 छात्रों को यह किट प्रदान की गई।
विद्यालय के प्रधान पाठिका श्रीमती शालिनी दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संस्था का आभार व्यक्त किया !
इस अवसर पर संस्था के सदस्य श्री शमशेर आलम, आदिल इंडियन , मोहम्मद आदिल , अहमद खान और प्रेस क्लब सचिव नागेंद्र श्रीवास भी उपस्थित रहें.