कोरबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी,यहां के डीन के के सहारे हॉस्पिटल के मोटरिंग पर नहीं देतें हैं ध्यान, अधिकारी कर्मचारी करते हैं, मरीजों से बदतमीजी
समाचार की दुनियां
कोरबा -कोरबा मेडिकल कॉलेज क़ो बने चार वर्ष हो गए है, लेकिन इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधा के नाम में कुछ भी नहीं है. इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में न न्यूरो लॉर्जिस्ट डॉक्टर है न कोर्डियोलॉर्जिस्ट है, सबसे बड़ी विडम्बना ये भी है की खुद की एम्बुलेंस भी नहीं हैं. यहां किसी मरीज क़ो रेफर करना हो तो 108 के भरोसे इन्तेजार करना पडता हैं, यहां के महाशय डीन के के सहारे, सुप्रीडेंट गोपाल कंवर व सहायक सुप्रीडेंट रवि जाटवर द्वारा कोई अथक प्रयास नहीं किया जा रहा हैं.आधे से ज्यादा मरीजों क़ो रेफर कर अपने कामों से इतिश्री कर रहें हैं. कोरबा की जनता क़ो जब मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली थी तो कोरबा की जनता क़ो काफ़ी उम्मीद थी, लेकिन ये मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिर्फ लेबल बनकर रह गया हैं. यहां के मंत्री लखन लाल देवांगन और जिला प्रशासन के मुख्या कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत क़ो ध्यान देने की सख्त जरुरत है..,

