Monday, January 26, 2026
कोरबा न्यूज़

नगर निगम की कार्यशाली क़ो लेकर पटेल परिवार आहत, अपनी जमीन में पानी टंकी बनाये जाने क़ो लेकर आक्रोशित,कोरबा कलेक्टर से लगाईं गुहार..

समाचार की दुनियां
कोरबा -कोरबा नगर निगम प्रशासन ने एक परिवार के ऊपर शामत डाल दिया हैं, इन्हें घर से बेघर करने का इरादा बना लिया हैं. मामला हैं कोरबा नगर निगम छेत्र के इमली डुग्गु का है, जो कई पीड़ियों से खेती बाड़ी कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हुए आ रहें हैं. लेकिन अचानक नगर निगम के इंजिनियर रमेश सूर्यवंशी पहुँचते हैं और पानी टंकी बनने की हुकूमत देतें हैं. बार बार इनके घर आकर इन्हें धमकी चमकी देतें हैं, इन्हें न तो नोटिस दिया गया हैं न हीं जानकारी दिया गया है, कई बार इनके घर आकर जमीन में निशान लगाकर तो कभी पानी लेबल जांच की बातकर कहकर आये दिन मानसिक परेशान किया जा रहा है. आज सुबह नगर निगम कर्मचारी घर में घुसकर घर खाली करने की धमकी देता और बाड़ी में लगें लाखो गोभी फसल क़ो रौदने की बात करता है. परिवार के डरे समहे लोग काफ़ी चिंतित और व्यथित हैं. परिवारजनों ने कोरबा कलेक्टर अजित वसंत और नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय से विनती की गुहार लगाईं है…