Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरमनोरंजनविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कोसा कासा कंचन की नगरी चांपा के ऐतिहासिक महत्व बताने वाला स्टेचू टूटकर बदहाल।

 

रिपोर्टर _ *हरी देवांगन*

चांपा _कोसा कंचन की नगरी चांपा के ऐतिहासिक महत्व को साबित करने के लिए चांपा नगर के हृदय स्थल शहीद स्मारक एवं चांपा थाना के बगल में कोसा कासा कंचन का काम करते हुए स्टेचू का निर्माण कई साल पहले किया गया था वर्तमान में तीनो ऐतिहासिक महत्व को दर्शाने वाले स्टेचू का समुचित रखरखाव नहीं होने से स्टेचू अब स्थानीय निकाय के लापरवाही का ज्वलंत बुत बन चुका है

शायद ही कोई होगा जो चांपा के ऐतिहासिक महत्व कोसा कासा कंचन की नगरी को नहीं जानता होगा यह तो सर्वविदित है कि जांजगीर-चांपा जिला सहित राज्य एवं राज्य से बाहर निकल कर अपना महत्व साबित करने वाला कोसा कासा कंचन की नगरी चांपा के ऐतिहासिक महत्व को सांस्कृतिक रूप से कार्य करते हुए दर्शाने के लिए चांपा थाना के पास शहीद स्मारक के निकट बुनकर बर्तन कामगार एवं सोना चांदी का काम करने वाला हुनरमंद कारीगरों का सामूहिक स्टेचू निर्माण किया गया था जिसका कुछ महीनों तक ले देकर रखरखाव किया जाता रहा वर्तमान में इसके रखरखाव पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारणों से यह स्टेचू अब निर्जीव बूत साबित हो रहा है स्थानी निकाय के द्वारा इसका निर्माण बड़े जोशो खरोश के साथ किया गया था लेकिन उस अंदाज से अब रखरखाव नहीं होने से ऐतिहासिक महत्व दर्शाते हुए काम करते कारीगरों का बूत अब बदहाली के आंसू बहा रहा हैं स्थानीय निकाय द्वारा इसके महत्व को समझते हुए इसका निर्माण किया गया है तो उसके बाद भी इसके महत्व को बनाए रखने के लिए प्रत्येक रोज यदि इसका साफ सफाई कर दिया जाता तो यह स्टेचू आज निर्जीव के बजाय हमें सजीव नजर आता!