*पुलिस महकमे में तैनात सीआई पिता ने अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट किया. ये क्षण ऐसा था, जिसने इसे देखा भावुक हो उठा*
: आंध्र प्रदेश_
पुलिस महकमे में तैनात सीआई पिता ने अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट किया. ये क्षण ऐसा था, जिसने इसे देखा भावुक हो उ ठा: सोशल मीडिया पर ऐसी कई फोटोज आती हैं जो भावुक कर देती हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों खूब वायरल हो रही है. फोटो में पिता, बेटी को सेल्यूट करता नजर आ रहा है
: फोटो तिरुपति से आई है. यहां पुलिस ड्यूटी मीट 2021 कुछ ऐसा हुआ जो मिसाल बन गया.
आंध्र प्रदेश पुलिस महकमे में तैनात सीआई पिता ने अपनी डीएसपी बेटी को सैल्यूट किया. ये क्षण ऐसा था, जिसने इसे देखा भावुक हो उठा.
आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते ये वायरल हो गई.