Saturday, April 19, 2025
Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

*लॉकडाउन में स्नेक रेस्क्यू टीम बचा रही लोगों की जान, अलग अलग क्षेत्रों में किया गया कोबरा के साथ अन्य सांपो का रेस्क्यू*

लॉकडाउन में स्नेक रेस्क्यू टीम बचा रही लोगों की जान, अलग अलग क्षेत्रों में किया गया कोबरा के साथ अन्य सांपो का रेस्क्यू।

पुरे प्रदेश में कॉरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया हैं उससे कोरबा जिला भी अछूता नहीं रहा, जिले में लगातार कोरोनावायरस अपना पैर पसार रहा है इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लॉक डाउन कर सभी सेवाए बन्द करवा दिया गया, जिसमें कुछ जरूरी सेवाए ही चालू रखने का आदेश दिया है, इसी कड़ी में स्नेक रेस्क्यू टीम अपनी सेवाए निरंतर चालू रखा है, जिले के अलग अलग क्षेत्रों में सांप निकलने की जानकारी मिलने पर उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने का काम निरंतर चालू रखा है, मामला हैं तुलसी नगर का जहां कचरा एकत्र किया जाता हैं वाहा कुछ बच्चे खेल रहे थे कि उन्होने दीवाल किराने एक सांप को देखा जिसके बाद जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जीतेन्द्र सारथी को सूचना दी जिसके बाद जीतेन्द्र सारथी मौके पर पहुंच उस कोबरा सांप को रेस्क्यू कर अपने काबू में किया तब जाकर वाहा के लोगो ने राहत कि सास ली इसी तरह कृष्णा नगर, खरमोरा और गांधी चौक कोरबा में भी संड बोआ, चेकर्ड किलबैक, कोबरा का रेस्क्यू किया गया, जितेंद्र सारथी ने कहा जन मानस की सुरक्षा और जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वो अपनी जान को खतरे में डाल कर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में रेस्क्यू करने का कार्य कर रही, जिसके लिए लोग उनकी इस सेवा कार्य की प्रशंसा कर रहे साथ ही धन्यवाद ज्ञापित कर रहे, निश्चित ही रेस्क्यू टीम की प्रशंसा काबिल हैं।

कोरबा जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने जिले वाशियो से मीडिया के माध्यम से अपील की हैं, जिस टाइम में सांप दिखे उनको सूचित करें उनकी टीम 24 घंटे लोगों की सेवा में समर्पित हैं साथ ही खबराने की जरुरत नहीं हैं ये कहते हुए अपनी सेवाए पूरे लॉक डाउन में चालू रहने की बात कही।