Monday, January 26, 2026
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपादिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षास्वास्थ्य

*जुआ खेलते पांच लोग धरे गए, 52 पत्ते के साथ 22 सो रुपए भी जप्त,13 जुआ एक्ट एवम महामारी अधिनियम 269,270 के तहत कार्यवाही *

*जुआ खेलते पांच लोग धरे गए, 52 पत्ते के साथ 22 सो रुपए भी जप्त,13 जुआ एक्ट एवम महामारी अधिनियम 269,270 के तहत कार्यवाही *

*कटघोरा* , आज तारीख 6 मई मोह लाइन भाठा मैदान में पुलिस ने 5 लोगो को जुआ खेलते हुए धर दबोचा।
थानेदार अविनाश सिह ने जानकारी में बताया कि – पवन अग्रवाल पिता राधेस्याम अग्रवाल- 50 वर्ष, अनिल अग्रवाल पिता पालेराम 51 वर्ष, सुभाष अग्रवाल पिता राधेस्याम अग्रवाल 48 वर्ष, बजरंग अग्रवाल पिता राजकुमार 48 वर्ष, एवम संजय अग्रवाल पिता बसत अग्रवाल 48 साल को मोह लाइन भाठा मैदान में जुआ खेलते हुए पुलिस के हाथो पकड़े गए ।

मौके पर 2200/ रुपये एवम ताश भी जप्त किये । पुलिस ने उक्त सभी लोगो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट एवम महामारी अधिनियम 269,270 के तहत कार्यवाही की ।

पुलिस के जानकारी अनुसार ये टाइम पास के लिए खेला जा रहा था, लेकिन इस तरह से जुआ किस पैमाने में खेला जा रहा होगा इसका अंदाजा भाली भाती लगाया जा सकता है।

देखने वाली बात ये  है कि जुवे का काला बाजार ,एवं तमाम अपराधिक घटनाएं कटघोरा में लगातार घट रही हैं,जिससे कि पुलिस प्रशासन को थोड़े ओर कड़े रूख अपनाने चाहिए, जिससे ऐसे घटना पर लगाम लगाया जा सके।