Thursday, July 10, 2025
Covid 19govtछत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

थप्पड़ कांड के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एक्शन लिया है. वही मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए है

रायपुर। थप्पड़ कांड के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एक्शन लिया है. वही मामले को गंभीरता से लेते हुए सूरजपुर कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए है. ट्वीट कर कहा – सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।