Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

जेम्स अगस्टस हिकी भारत के प्रथम पत्रकार थे, जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया। आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारत में स्वतंत्र प्रेस के अगुआ हिकी के बहाने महान कलमवीरों को हमारी श्रद्धाजलि..।

जेम्स अगस्टस हिकी भारत के प्रथम पत्रकार थे, जिन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता के लिए ब्रिटिश सरकार से संघर्ष किया। उनके बाद यह सूची लंबी है।

हजारों पत्रकारों ने विदेशी और देसी शासन के खिलाफ संघर्ष जारी रखा, ताकि कलम स्वतंत्र रहे।

आज विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर भारत में स्वतंत्र प्रेस के अगुआ हिकी के बहाने महान कलमवीरों को हमारी श्रद्धाजलि..।
हिकी बंगाल गज़ट’ का नाम उसके संस्थापक जेम्स अगस्टस हिकी के नाम पर रखा गया था.

भारत के पहले समाचार पत्र की स्थापना साल 1780 में हुई थी. उस समाचार पत्र ने उस वक़्त अंग्रेज़ साम्राज्य को आईना दिखाने के काम किया था. उसने हुकूमत को प्रेस की ताक़त का एहसास करवाया था.

बात हो रही है ‘बंगाल गज़ट’ की जिसे भारत से प्रकाशित होने वाले पहले अख़बार का दर्ज़ा प्राप्त है. बंगाल गज़ट की शुरुआत जेम्स ऑगस्टस हिक्की ने की थी.

उस वक़्त इस अखबार ने अपनी ख़बरों से अंग्रेज़ हुकूमत के शीर्ष पर मौजूद कई ताक़तवर लोगों को हिला कर रख दिया था.

अपनी ख़बरों के दम पर बंगाल गज़ट ने कई लोगों के भ्रष्टाचार, घूसकांड और मानवाधिकार उल्लंघनों को उजागर किया था.