Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़शिक्षासियासतस्वास्थ्य

पोल्ट्री फार्म घुसकर पहले किया दावत, फिर भागने के फिराक में फसा तार पर।

पोल्ट्री फार्म घुसकर पहले किया दावत, फिर भागने के फिराक में फसा तार पर।

कोरबा जिले के इस क्षेत्र में उस समय एक साप को दावत करना मंहगा पड़ गया जब वो पोल्ट्री फार्म में घुस कर पहले जम कर मुर्गी का दावत उठाया फिर निकलने के फिराक में तार पर फस गया और भागने में कामयाब नही हो पाया मामला हैं गोकुल नगर क्षेत्र का जहा राहुल शर्मा नामक व्यक्ति रोजाना की तरह अपने पोल्ट्री फार्म में मुर्गियो को पानी देने के लिए अपने पोल्ट्री फार्म पहुंचे तभी उनकी नज़र सभी मुर्गियों पर पड़ी और देखा की सभी मुर्गिया एक तरफ जाकर बैठ गए थे दूसरी तरफ देखने पर एक अजगर दिखाई दिया जो भागने के फिराक में तार में फस गया था जो कुछ मुर्गियों को अपना शिकार बना के खा लिया था जो बहुत मोटा हो गया था जिसके तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया कुछ देर के मशक्कत के बाद पकड़ लेने में कामयाब हुए फिर बोरे उसे सुरक्षित रखा गया तब जाकर पोल्ट्री फार्म के मलिक ने राहत की सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेंद्र सारथी ने बताया जितेंद्र ने बताया आम तौर पर जब कोई साप कुछ खा लेते हैं और जब उसको पकड़ा जाता हैं तो वो किया हुआ शिकर उगल देता हैं, पर इस अजगर ने ऐसा नहीं किया जो अच्छी बात हैं, फिर उसे सुरक्षित जंगल में जाकर छोड़ दिया गया।