Thursday, July 10, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कलेक्टर बंगला में निकला 6 फिट का साप, जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच किया रेस्क्यू

*कलेक्टर बंगला में निकला 6 फिट का साप, जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच किया रेस्क्यू।*

कोरबा जिले के कलेक्टर श्रीमति रानू साहू के बगले में निकला 6 फिट का धमना प्रजाति का साप, इससे पहले भी एक दर्जन से अधिक सांपो को किया जा चुका हैं कलेक्टर बंगला से रेस्क्यू, कलेक्टर बंगला में उस समय लोगों में अफरा तफरी मच गई जब पूछे काम कर रहे लोगों के समीप एक धमना साप एक मेढ़क को दौड़ाते दौड़ाते लोगों के करीब पहोंच गया, डरे सहमे लोग कुछ समझ पाते वाहा से भाग खड़े हुए, जिसके बाद ड्यूटी में तैनात सिपाही ने बिना देरी किए जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरन्त बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया, उस वक्त तक साप ने मेढ़क को अपना शिकार बना लिया था, जितेंद्र सारथी ने साप को पकड़ बोरे में रखा तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली साथ ही सभी ने सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।