Saturday, April 19, 2025
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कटघोरा को जिला बनाने को लेकर पत्रकारों ने बोला हल्ला नगर में पत्रकारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

कटघोरा को जिला बनाने को लेकर पत्रकारों ने बोला हल्ला नगर में पत्रकारों ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

*कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं के बाद अब कटघोरा के तमाम पत्रकारों ने भी मोर्चा खोल दिया है ,जिसको लेकर आज कटघोरा एवं अंचल से जुड़े सभी पत्रकार साथियो ने एकजुटता का शानदार परिचय देते हुए एक मोटरसाइकिल रैली का सफलतम आयोजन किया गया ,रैली के बाद अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया ।*

*पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार कुछ दिनों पूर्व कटघोरा के लोकनिर्माण विभाग के विश्रामगृह में कटघोरा को जिला बनाये जाने को लेकर एक रणनीति व रूपरेखा तैयार की गई थी जिसमे कटघोरा को जिला बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को बाइक रैली की पूर्व सूचना संबंधी ज्ञापन सौपा गया था ,जिसके बाद आज सभी पत्रकारों ने अहिरन नदी के पास से बाइक रैली का शुभारंभ किया गया जिसमें हमारे कटघोरा से जुड़े आसपास के सभी ग्राम बांकी मोगरा,दिपका, कुसमुंडा, छुरी,पाली, पोड़ी उपरोड़ा,जटगा व पसान आदि क्षेत्रों से पत्रकार भाइयों ने हिस्सा लिया जिसमे फ्लेक्स ,बैनर व लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजनो को जागृत करने का काम किया गया , साथ ही आमजनों से जिला बनाओ मुहिम का हिस्सा बनने की अपील भी पत्रकारो ने किया है ,,यह रैली अहिरन नदी से प्रारंभ होकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए सीधे व्यवहार न्यायालय के पास अधिवक्ता संघ के द्वारा आयोजित क्रमिक हड़ताल में शामिल होकर , वहां से सीधे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचकर उनको ज्ञापन सौपा गया ।*

*आज के इस आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार भाइयो का जोश देखते ही बन रहा था सभी ने एक स्वर में कटघोरा को जिला बनाये जाने की बात पर सहमति प्रदान किये । रैली समापन के पश्चात सभी लोकनिर्माण रेस्ट हाउस में एकजुट होकर आगे की रणनीति बनाई गई है ,,पत्रकार साथियों ने अब इस लड़ाई को चरण बद्ध तरीके से लड़ने पर जोर दिया है और जब तक कटघोरा को जिला का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक चैन से नहीं बैठने की शपथ लेते हुए इस बात को दोहराया गया कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए राजनीति से ऊपर उठकर सभी एकजुट होकर हरसंभव प्रयास करेंगे जिससे हम सभी का मकसद पूरा हो सके।*